लखनऊ, अक्टूबर 19 -- गौतमपल्ली इलाके में पत्नी पर हमले के बाद नाराज होकर घर से गए व्यक्ति ने खाना लेकर पहुंचे बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे मां ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। घटना को लेकर घायल युवक की मां ने उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के लरेटो गली नंबर 100 के रेलवे क्लब निवासी वंदना मैसी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर बाद उसका पति शान मसीह घर पहुंचा और उसने गाली गलौज करते हुए ईंट पत्थर से हमला कर दिया। हमले से बचकर वह चुप बैठ गई। इस बीच उसका पति घर से चला गया और वह माल एवेन्यू के पास एसएन पुल के नीचे जाकर लेट गया। पीड़िता के मुताबिक घरेलू विवाद के चलते शान मसीह अक्सर पुल के नीचे जाकर लेट जाता था। शाम जब उसका बेटा शानू मसीह काम करके घर पहुंचा तो पीड़िता ने सारी बात बताई...