रुद्रपुर, मई 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दहेज के रूप में 2 लाख रुपये की मांग का विरोध करने पर पत्नी के गर्दन पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शाला बिलारी मुरादाबाद यूपी निवासी सलोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 जून 2024 को उसकी शिव नगर ट्रांजिट कैंप निवासी सुनील पुत्र भरत सिंह के साथ शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद उसकी सास कमलेश, जेठ अनिल, ससुर भारत सिंह, ननद काजल, पति सुनील कम दहेज को लेकर मारपीट करने लगे। बीती 7 मई की सुबह वह दूध लेने नजदीकी दुकान पर गई थी। इस दौरान पति ने उससे दहेज के रूप में 2 लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि इसका विरोध करने पर पति ने जान से मारने की नीयत से उसके गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। लोगों की भीड़ एकत्र होने पर पत...