मुंगेर, फरवरी 16 -- मुंगेर। बरियारपुर थानान्तर्गत घोरघट पासवान टोला निवासी प्रेम पासवान पड़ोस की ही शादीशुदा महिला काजल देवी के साथ फरार हो गया। इसके पूर्व प्रेम पासवान ने अपनी पत्नी सोनी देवी के साथ जमकर मारपीट की यहां तक कि जान लेने की नीयत से गला दाब कर जान मारने का प्रयास किया। हो हल्ला सुनकर परिवार के लोग पहुंचे और दोनों को छुड़ाया। इसके बाद प्रेम पासवान पड़ोस में रहने वाली शादीशुदा महिला काजल देवी के साथ फरार हो गया। घायल सोनी देवी अपने परिजन के साथ शिकायत करने बरियारपुर थाना पहुंची। जहां वह अचानक बेहोश हो गई। इसके बाद थाना की पुलिस द्वारा महिला को इलाज कराने सदर अस्पताल भेज दिया गया। बरियारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के साथ पति द्वारा मारपीट कर दूसरी महिला के साथ भागने की शिकायत मिली है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इधर सद...