अमरोहा, मई 22 -- अमरोहा में बेवफाई कर रही पत्नी को लेकर परेशान युवक ने सुसाइड नोट लिखने के बाद बीच सड़क कीटनाशक का सेवन कर लिया। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने बिना देर किए युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में युवक को मेरठ रेफर कर दिया है। युवक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने भाजपा के एक सभासद के अलावा एक शिक्षक पर पत्नी को भड़काने और उसे छोड़ने का दवाब बनाने का आरोप लगाया है। आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर करने और पत्नी को अपने पास रखने का भी आरोप लगाया है। मामले में आगे की कार्रवाई से पहले पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशी की है। यहां रहने वाले इकबाल नाम के एक युवक ने गुरुवार दोपहर अचानक बागों की धुलाई में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशक का सेवन कर ल...