कटिहार, नवम्बर 23 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के मोफरगंज अरगरा चौक के समीप घर में आग लगने से झुलसे पंकज की मौत के बाद मृतक के पत्नी पर हत्या का आरोप में केस दर्ज किया गया है। अपर थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि दर्ज केस में बताया गया कि पंकज की पत्नी मानसिक रूप से विक्षप्त थी। उसने अपने बेटा के साथ घर पर थी। उसके पति पंकज कुमार भी घर पर था। इसी बीच पत्नी कल्याण ने घर को अंदर से बंद कर दिया और आग लगा दिया। घर से धुंआ से निकलने और चीखने व चिल्लाने की सूचना पर आसपास के लोग और पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दारवाजा को बाहर से खोलकर पुलिस ने पत्नी ओर बच्चा को बाहर निकाल लिया मगर जब तक पंकज को बाहर निकाल पाता, वह झुलस गया। इसके बाद उसे गंभीर रूप से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद केएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां उसकी ...