शामली, फरवरी 1 -- एक महिला ने अपनी भाभी पर भाई की हत्या करने की आशंका व्यक्ति करते हुए एसपी से मामले में जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। एसपी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के मामले में मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी महिला ने अपने परिजनों के साथ एसपी रामसेवक गौतम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके भाई की पत्नी का विवाद चल रहा था। पूर्व में कई बार शिकायत पुलिस से भी की गई। दोनों के अच्छे संबंध न होने के कारण दोनों का फैसला हो गया था, लेकिन उसके बावजूद उसकी भाभी उसी के मकान में रह रही थी। आरोप है कि गत 29 जनवरी की रात्रि करीब डेढ बजे उसकी भाभर अपने पति को ई-रिक्शा में डालकर कही से लाई और मृत अवस्था में लाकर उसके घर के बाहर डाल दिया। शोर शराबा होने पर परिवार के लोग वहां पहुंचे और...