फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- फिरोजाबाद, एक विवाहिता अपने पति के साथ मारपीट करती और उससे तलाक के लिए दवाब देती। जब पति ने तलाक नहीं दिया तो विवाहिता उसको लेकर सोनीपत चली गई और काम करवाने लगी। वहां भी झगड़ा कर तलाक के लिए मारपीट करती। अब युवक गायब हो गया है। महिला उसकी दूसरी पत्नी थी। अब युवक गायब हो गया है और उसके भाई ने पत्नी पर ही हत्या कर गायब करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर विवाहिता पर मुकदमा दर्ज हो गया है। रामगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच क रही है। थाना रामगढ़ में कमरुद्दीन पुत्र बजेदार निवासी निकट आकाशवाणी कारखाना दरगाह वाली गली अजमेरी गेट ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है कि उसका भाई सिकन्दर अपनी दूसरी पत्नी जुवेदा बेगम के साथ में पास में ही मकान में निवास करता था। जुवेदा अपने पति सिकन्दर से तलाक लेना चाहती थी। इसको लेकर ...