बाराबंकी, जुलाई 25 -- बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोटीगांव अपने मायके में रह रही विवाहिता का आरोप है कि उसके पति ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत महिला आयोग में की थी। इसके बाद जहांगीराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रोटी गांव निवासी श्रीमती गुलशन ने अपने पति मोहम्मद इरफान के खिलाफ जानलेवा हमले की तहरीर दी है। इसमें गुलशन ने बताया कि उसका निकाह ग्राम रुदौली, जिला अयोध्या निवासी मोहम्मद इरफान से हुआ था। आरोप है कि पति व उसके परिजन दहेज में सोने की चेन की मांग को लेकर उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। करीब चार वर्ष पूर्व मारपीट कर उसे ससुराल से निकाल दिया गया था, तभी से वह मायके में रह रही है। पीड़िता ने बताया कि 18 जून को रात करीब तीन बजे आरोपी इरफान दीवार फांदकर उसके ...