रामपुर, सितम्बर 14 -- मिलक थाना क्षेत्र के लोहा पट्टी भोलानाथ निवासी एक महिला ने कोर्ट में शिकायती पत्र देकर पति पर देह व्यापार कराने के दबाव का आरोप लगाया है। शनिवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बरेली के निवासी पति समेत 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायती पत्र में महिला ने बताया कि उसकी शादी बरेली जिले के सुभाषनगर रेलवे कॉलोनी निवासी एक युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद पति अपने दोस्तों को घर पर लेकर आता था। जब महिला ने इसका विरोध किया तो पुलिस में कार्रवाई की धमकी दी। महिला के विरोध पर आरोपियों ने उसे निवस्त्र कर वीडियो बना ली। महिला के साथ मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बाद में पीड़िता सिविल लाइंस थाने पहुंची और तहरीर दी लेकिन,कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर उसने कोर्ट की शरण ली। कोर...