रुद्रपुर, मई 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी की गर्दन पर चाकू से वार करने के आरोपी पति को पुलिस ने सोमवार को किच्छा बाईपास रोड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस के मुताबिक, शाला बिलारी मुरादाबाद यूपी निवासी सलोनी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 15 जून 2024 को उनकी शादी मूल रूप से बिलारी जिला मुरादाबाद हाल शिव नगर निवासी सुनील पुत्र भरत सिंह से हुई। शादी के बाद उनके पति दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे। वहीं सात मई की सुबह सात बजे वह दूध लेने के लिए नजदीकी दुकान पर गई। इस दौरान उनके पति भी पीछे-पीछे आए गए और दहेज की मांग करने लगे। आरोप था कि इसका विरोध करने पर पति ने जान से मारने की नीयत से उनके गर्दन और शरीर पर कई बा...