धनबाद, मई 26 -- टुंडी। पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के मोहलीडीह पंचायत अंतर्गत एक गांव के एक युवक ने पत्नी पर अपने चचेरे भाई के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाते हुए पूर्वी टुंडी थाना में शिकायत की है। पीड़ित का कहना है कि पिछले कई वर्षों से दोनों का अवैध संबंध है। मामले को लेकर पूर्व में गांव में पंचायती भी कराई गई है, परंतु दोनों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं हुआ है। युवक का दावा है कि पिछले दिनों उसने दोनों को रंगेहाथों पकड़ा था, जिसके बाद थाने में आवेदन दी गई है। इस संबंध में पूर्वी टुंडी थानेदार रवि कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। युवक ने बताया कि पत्नी के इस कारनामे के बाद उसके माता-पिता को बुलाकर उसे उसके मायके वालों के घर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...