बहराइच, जून 30 -- तेजवापुर, संवाददाता। बौंड़ी थाने की पुलिस ने युवती पर प्राण घातक हमला कर फरार हुए आरोपी पति को धर दबोचा है। उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। बौंड़ी थाने के बौंड़ी के मजरे रतनपुर निवासी मोहम्मद शरीफ का रविवार रात अपनी पत्नी अनीशा (30) से जमकर कहासुनी हुई थी। जिस पर हमलावर मोहम्मद शरीफ ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर दिया था। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर केजीएएमयू रेफर कर दिया था। वहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। वारदात की भनक लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। इस मामले में फखरपुर थाने के चंगिया निवासनी महिला ने हमलावर अपने दामाद को नामजद कर हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड...