फतेहपुर, अक्टूबर 13 -- गाजीपुर। लमेहटा गांव में रविवार का भोर पहर कुछ अलग था। मां बाप की चीखें व मासूम बेटियों की बेबसी से मानों आंखों पर समंदर उतर आया हो, सन्नाटा चुभ रहा था। वही घर जहां शाम तक बच्चों की हंसी गूंजती थी, सुबह दो लाशों और तीन मासूमों की सिसकियों से भर गया था। पत्नी पर शक और फिर रिश्तेदार युवक के घर पर रात में रुकने से मानो उस पर खून सवार हो गया हो और फिर देर रात वारदात को अंजाम दे डाला। लमेहटा का मुकेश कुमार निषाद, उम्र 30 साल। पेशे से रंगाई-पुताई मिस्त्री। दिल्ली में काम करता था, पर पिछले महीने परिवार सहित गांव लौट आया था। पत्नी गुड़िया देवी, उम्र 27 साल, तीन बेटियां पांच वर्षीय दिव्यांशी, तीन वर्षीय प्रियांशी और आठ माह की जियांशी। बाहर से सब कुछ सामान्य दिखता था, लेकिन भीतर रिश्ते में शक की दरार गहरी होती जा रही थी। 2019...