रुद्रपुर, नवम्बर 2 -- रुद्रपुर। रम्पुरा वार्ड-23 में घरेलू विवाद के चलते पत्नी पर खौलता हुआ पानी डालने के आरोपी पति पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, रम्पुरा निवासी रामपाल पुत्र बुद्धसेन ने तहरीर में बताया कि उसकी बेटी की शादी 14 वर्ष पूर्व कुवैर पाल निवासी रम्पुरा वार्ड से हुई थी। शादी के बाद से ही उनकी बेटी को उसका पति कुवैर पाल, देवर भानु, ननद सुशमा और भांजा अजय लगातार गाली-गलौज, मारपीट और उत्पीड़न करते थे। आरोप है कि ससुराल वाले उस पर हर महीने मायके से 10 हजार रुपये लाने का दबाव डालते थे। 9 अक्तूबर की सुबह विवाद के दौरान कुवैर पाल ने अपने परिजनों के उकसावे में आकर उसकी बेटी के ऊपर उबलता हुआ पानी फेंक दिया। इस घटना में आशा गर्दन से नीचे तक गंभीर रूप से झुलस गई। आरोप है कि घटना के बाद उनकी बेटी को तीन दिन तक कमरे में ...