रुद्रपुर, मई 27 -- सितारगंज, संवाददाता। सिडकुल कर्मी की मौत के मामले में उसकी पत्नी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप लगाया है कि पत्नी पैसों के लिए झगड़ती थी। मकान मालिक की धमकी देती थी। मृतक देवानंद के भाई विजय पुत्र आसकरन निवासी ग्राम सिसैया बंधा थाना झनकइया ने सोमवार को पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसका भाई देवानंन्द नकुलिया में किराये के मकान में पिछले लगभग दो साल से अपनी पत्नी सुषमा देवी के साथ रह रहा था। वह सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करता था। विजय के अनुसार पिछले कुछ समय से उसका भाई अपनी पत्नी सुषमा से परेशान चल रहा था। सुषमा और उसके घरवाले पैसों को लेकर उसके भाई को परेशान कर रहे थे। 19 मई की सायं उसके भांजे राहुल ने बताया कि देवानंद अपने कमरे में बहोश पड़ा है। मुंह से झाग निकला था। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। व...