प्रमुख संवाददाता, नवम्बर 11 -- Husband-Wife Story: यूपी के कानपुर से हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। रात में गर्म रोटी सेंकने से मना करने पर कल्पना का पति राजेश से विवाद हो गया। गुस्साई कल्पना सेंट्रल स्टेशन पहुंची और पति को फंसाने की खातिर पुलिस कंट्रोल को सूचना दे दी कि उनकी तीन साल की बेटी को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है। सूचना पर सक्रिय हुई जीआरपी ने छह घंटे स्टेशन और आसपास लगे 120 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली पर निराशा हाथ लगी। तीन बार कल्पना से अलग-अलग पूछताछ में जीआरपी को आशंका हुई तो एक टीम बिना बताए उसके ससुराल के पते कन्नौज भेजी गई। जहां तीन साल की बच्ची पिता संग खेलते मिली। पुलिस पति और बच्ची को लेकर सेंट्रल स्टेशन आ गई। पुलिस ने बच्ची को महिला के सुपुर्द कर दिया। पति कन्नौज तो उसकी पत्नी अपने पिता संग बिहार रवाना हो...