कौशाम्बी, दिसम्बर 8 -- कड़ा के बारा हवेली खालसा गांव निवासी मकरध्वज की पत्नी मीता देवी शनिवार दोपहर ही अपने मायके भरवारी गई थी। वहां पर मांगलिक कार्यक्रम था। रविवार सुबह हाल-खबर लेने के लिए करीब 21 बार उसने पति को फोन मिलाया। कॉल रिसीव नहीं हुई तो चिंतित हो गई। इसके बाद मीता ने पड़ोसन को फोन किया। उससे पति व सास के बाबत जानकारी मांगी। पड़ोसन ने दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर मोहल्ले के लोग आशंकित हो गए और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस वालों के घर में दाखिल होने के बाद घटना की जानकारी मीता देवी को दी गई तो वह 23 वर्षीय बेटे नंदू के साथ बदहवाश हालत में घर पहुंची। मीता बार-बार यही कहकर दहाड़े मार रही थी कि पता होता तो पति, सास मालती देवी को छोड़कर मायके जाती ही नहीं। वहीं, दिवंगत के बेटे के आंसू भी थामे नहीं थम रहे थे। बेटा ...