शामली, नवम्बर 20 -- कांधला। मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में आग लगने से हुई हेड कांस्टेबल की मौत से पैतृक गांव नाला में परिजनों में कोहराम मचा है। पोस्टमार्टम के बाद सिपाही का शव जैसे ही उसके नाला गांव में लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक छा गया। पुलिस सम्मान के साथ सिपाही का अंतिम संस्कार किया गया। कांधला थाना क्षेत्र के गांव नाला निवासी 32 वर्षीय विभोर पुत्र जयकुमार सिंह 2011 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पद तैनात था। वह मेरठ में तैनात था। वह मेरठ में सिविल लाइन थानाक्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा था। रात में अचानक कमरे में आग लगने से विभोर की मौत हो गयी। बुधवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद विभोर का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नाला लाया गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। गांव में गमगी...