हरदोई, मई 24 -- बिलग्राम। शादी की सालगिरह पर ससुराल गए युवक की पत्नी ने ससुराल जाने से मना किया उसने जहर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। बिलग्राम थाने के गांव छिबरामऊ निवासी अंकित शुक्ला की पत्नी अनुराधा दो महीने से मायके अरवल थाने के गांव श्रीमऊ में रह रही थी। 20 मई को शादी की सालगिरह थी। भाई हिमांशु ने बताया कि शुक्रवार को अंकित ससुराल गया। अनुराधा से छिबरामऊ आने के लिए कहा। इस पर उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर अंकित नाराज हो गया। फिर वहीं कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद बिलग्राम आ गया। यहां पर उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह खेतीकिसानी के अलावा एक पैथालाजी पर चालक का काम करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...