फिरोजाबाद, अगस्त 25 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद घर से थाने तक पहुंचा। इसके बाद में मामला सड़क पर आ गया। पत्नी ने सरेराह पति के साथ मारपीट की। वहीं मुकदमों में फंसा जिंदगी नरक बनाने की धमकी दे डाली। थाना रामगढ़ क्षेत्र के रोशनी नगर ठारपूठा मंदिर वाली गली निवासी राजकुमार का कहना है कि उसकी शादी कौरारी सरहद निवासी नीतू के साथ हुई थी। पत्नी एवं पत्नी के बीच में विवाद होने पर उसके पत्नी ने रविवार को उसके खिलाफ थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था। राजकुमार का कहना है कि पुलिस ने पति-पत्नी को समझाने थाने बुलाया, लेकिन थाने में काफी समझाने के बाद भी पत्नी नहीं मानी। नीतू ने रामगढ़ चौराहा पर उसे पकड़ लिया। उसके साथ में गाली-गलौज की। आरोप है कि पत्नी ने थप्पड़ मारते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जिंदगी नरक बना...