कानपुर, जून 19 -- बिठूर। मंधना के कुकरादेव गांव में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। 45 वर्षीय कृष्ण चंद्र दुबे उर्फ चंदन दुबे शराब का लती था। बुधवार की रात को वह शराब के नशे में घर पहुंचा। गली में खड़े होकर गाली-गलौज करता रहा। पत्नी सिम्मी ने शराब पीने के हंगामा करने का विरोध किया। रात बारह बजे वह कमरे में चला गया। पत्नी बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो गई। सुबह सात बजे तक पति के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। आवाज देने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई। पत्नी ने खिड़की से झाक कर देखा तो पति का शव पंखे के कुंडे से लटक रहा था। वह चीख पड़ी। बगल में रहने वाले चचिया ससुर संतोष कुमार दुबे समेत पड़ोसी आ गए कमरे का दरवाजा तोड़ कर कमरे में गए। मंधना चौकी इंचार्ज तनुज सिरोही टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने आकर जांच की। मृतक की दो बेटियां व एक बेटा ह...