चतरा, सितम्बर 2 -- चतरा प्रतिनिधि लावालौंग थाना क्षेत्र के चौकी गांव में आपसी विवाद को लेकर पत्नी ने जहरीली पदार्थ पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभा देवी, पति कृष्णा भुइयां के साथ आपसी विवाद के बाद गुस्से में आकर शाभा ने जहरीला पदार्थ पी ली। घटना के बाद परिजनों ने स्थिति गंभीर हो देखते उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर लाने से उसकी जान बचाई जा सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...