वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 17 -- यूपी के प्रयागराज में राजापुर के गंगानगर में पत्नी से झगड़े के बाद एक युवक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दरवाजे का लॉक तोड़कर शव को बाहर निकाला। युवक ने अपनी पत्नी से रुपये मांगे थे। इसको लेकर कहासुनी के बाद आत्महत्या करने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार करेली के सदियापुर निवासी मुन्नालाल रविदास का 27 वर्षीय बेटा गोपी रविदास कैंट क्षेत्र के गंगानगर में किराए का कमरा लेकर पत्नी व बेटी के साथ रहता था। वह मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। पुलिस के अनुसार, कॉल्विन अस्पताल में गोपी के परिवार का कोई सदस्य भर्ती था। उसे देखने के लिए सोमवार को अस्पताल में उसकी पत्नी, सास व परिवार के अन्य लोग गए थे। अस्पताल में गोपी ने अपनी पत्नी से कुछ रुपये की मांग की, लेकिन उसने देने से मना कर दिय...