आगरा, मई 12 -- अमांपुर क्षेत्र के एक युवक ने सहावर सीओ को शिकायती पत्र देकर अपनी पत्नी व उसके रिश्ते के जीजा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर नीले ड्रम में पैक कराने की धमकी भी दी है, जिससे वह डरा हुआ है। सहावर सीओ शाहिदा नसरीन को दिए शिकायती पत्र में अमांपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया है कि उसकी पत्नी अवागढ़ क्षेत्र के रिश्ते के जीजा के संपर्क में है। संबंधित रिश्तेदार अमांपुर क्षेत्र में ही उसके गांव में रहता है। उसकी पत्नी अक्सर उसके घर आती जाती है, जिसका वह विरोध करता है। आरोप है कि विरोध की वजह से गत दिवस उसकी पत्नी ने रिश्ते के जीजा संग मिलकर उसे मारापीटा और दुबारा विरोध करने पर हत्या कर नीले ड्रम में पैक कराने की धमकी दी है। जिससे वह डरा हुआ है। उसने पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवा...