नई दिल्ली, जुलाई 1 -- मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सथिनी में हाल ही में हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महिला के पति ने ही इस घटना को अंजाम दिया था। मृतिका ने पति को रात में मोबाइल फोन देखने से मना किया तो वो नाराज हो गया और कंबल से मूंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने घर का सामान इधर उधर बिखेर दिया और चोरों के घर में घुसकर घटना को अंजाम देने की बात पुलिस को बताई। दरअसल 28 जून की रात मनगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सथिनी गांव में एक महिला की हत्या हो गई, जिसका शव अगले दिन सुबह उसी के घर में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि घर में कुछ चोर घुसे थे। जो लाखों का सामान चुरा ले गए हैं और उन्हीं के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया ह...