फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 10 -- कायमगंज। कायमगंज तहसील में मंगलवार को एक रोचक मामला देखने को मिला। जहां एक अधिवक्ता के चैंबर पर एक युवक और महिला का विवाह संपन्न कराया गया। खास बात यह रही की इस विवाह में महिला का पहला पति भी शामिल हुआ । जिसने आशीर्वाद देकर अपनी पत्नी को दूसरे पति के साथ विवाह कर रवाना किया। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला धनी निवासी यादराम की पुत्री वैष्णवी का विवाह दो साल पहले कासगंज जनपद के थाना पटियाली के गांव नगला कछियां औरंगाबाद निवासी राहुल के साथ हुआ था। दो साल तक सब ठीक-ठाक चला रहा फिर अचानक दोनों में विवाद हो गया। दोनों ने अलग रहने का फैसला किया। जिसके चलते वह अपने मायके आ गई । मंगलवार को वह मनोज के साथ तहसील पहुंची साथ मे उसका पति था। यहां पर एक अधिवक्ता के माध्यम से उन्होंने स्टांप पर अलग-अलग रहने का निर्णय...