बोकारो, फरवरी 27 -- पेटरवार, प्रतिनिधि पत्नी ने पति का मोबाइल रिचार्ज नहीं कराने से पति ने पेड़ में गमछा बांधकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरूवार को उलगड्डा पंचायत के पन्नाटांड गांव में घटी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हड़ाहाडीह निवासी राम कुमार मुर्मू(35 वर्ष) की शादी पेटरवार के पन्नाटांड गांव में हुई थी। पिछले कुछ दिन पूर्व वह ससुराल पत्नी के साथ आया था। सास मूर्ति देवी का श्राद्ध संपन्न होने के बाद अपनी पत्नी शिला देवी के साथ ससुराल में ही रहकर अपने ससुर शिव दास मांझी के साथ ईंट बनाने का काम किया करता था। मोबाइल रिचार्ज नही कराने पर दी जान: मृतक की पत्नी ने बताया कि बीते शनिवार को जब मैं और मेरा भाई पेटर...