बदायूं, नवम्बर 21 -- बिसौली। दूसरी महिलाओं से संबंध रखने के आरोप में प्राइवेट बैंक के एक कर्मचारी की उसकी ही पत्नी और परिवार के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरानी यह कि मारपीट कराने का आरोप झेल रहे कर्मचारी पर शिकायत भी उसकी पत्नी ने ही कर है, जिसमें उसने गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामला बिसौली नगर का है। यहां प्राइवेट बैंक में तैनात एक कर्मचारी की उस समय बेइज्जती हो गई जब उसकी पत्नी अपने परिवार के साथ बैंक शाखा के बाहर पहुंची और सबके सामने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें पत्नी के परिजन बैंक कर्मचारी को घेरकर लात-घूंसों से पीटते दिखाई दे रहे हैं। पिटाई के बाद पत्नी ने ही पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उसने पति पर सहकर्मी महिलाओं से अव...