रुद्रपुर, मई 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पत्नी से अनबन के बाद बेटी से नहीं मिलने देने पर मंगलवार देर रात एक 25 वर्षीय युवक ने गांधी पार्क में जाकर जहर गटक लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात गांधी पार्क में कुछ लोगों ने एक युवक को बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ देखा। युवक के मुंह से झाग भी निकल रहा था। बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल लेकर गई। पुलिस की सूचना देने पर युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे थे। परिजनों ने बताया था कि युवक मूल रूप से नैनीताल जिले का है। वह ट्रांजिट कैंप में रहकर सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। कुछ समय पूर्व उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। इसके बाद पत्नी बेटी को लेकर ट्रांजिट कैंप में ही अलग से मकान ...