सिद्धार्थ, नवम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। चिल्हिया थाना क्षेत्र के बोकनार गांव में शुक्रवार रात आठ बजे एक महिला के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या का खुलासा हो गया है। उसका कातिल कोई और नहीं उसका पति ही निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण सिर्फ इतना था कि पत्नी ने सोयाबीन की सब्जी बनाने की बात बताई तो पति ने आपा खोकर उसके सिर पर प्रहार कर मौत की नींद सुला दिया। एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने रविवार को पुलिस लाइंस सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे चिल्हिया थाना क्षेत्र के बोकनार गांव में हाजरा (32) पत्नी कमरुद्दीन का शव गांव के बाहर एक झोपड़ी में मिला था जिसमें पति-पत्नी रहते थे। महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे जिसे देख कर अनुमान लगाया जा रहा था कि वजनदार चीज स...