लखनऊ, अक्टूबर 28 -- पुलिस लाइन के संविदाकर्मी प्रदीप कुमार गौतम की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी से कराई थी। पत्नी ने ही तमंचा खरीदने के लिए प्रेमी को सात हजार रुपये दिए थे। इसके बाद पति को फोन करके उसकी लोकेशन पूछकर प्रेमी को बताई थी। प्रेमी लोकेशन के आधार पर प्रदीप के पास पहुंचा। उससे मिलकर शराब पीने के नाम पर जाल में फंसा लिया। आउटर रिंग रोड पर लेकर गया। वहां दो गोलियां मार कर प्रदीप की हत्या कर दी, फिर प्रेमिका को फोन कर बताया कि काम हो गया। कॉल डिटेल्स, सीसी फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अमोल मुर्कुट के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप की पत्नी चांदनी उर्फ ज्योति और उसका प्रेमी बच्चा लाल है। बच्चा लाल बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के कुर्रा का पुरवा का रहने लाला है। व...