बगहा, जुलाई 26 -- बेतिया/चनपटिया। साठी थाना क्षेत्र के परोरहा निवासी रोहित यादव (42) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में उसकी पत्नी प्रतिमा देवी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रतिमा ने अपने प्रेमी रामनगर थाने के नवगांवा डुमरिया निवासी रूपन सहनी के साथ मिलकर हत्या करने की बात पुलिस के सामने स्वीकार की है। चनपटिया थाने के अहीरटोली रेलवे ढाला के समीप मक्के के खेत में रोहित का शव बीते 14 मार्च 2025 को मिला था। इस मामले में उसके भाई मंदिर यादव ने हत्या का आवेदन बीते 11 अप्रैल को रेल थानाध्यक्ष बेतिया को दिया था। रेल थानाध्यक्ष ने इस मामले में शून्य एफआईआर दर्ज करते हुए चनपटिया थाने को कार्रवाई के लिए भेजा था। चनपटिया पुलिस ने बीते 27 जून को रोहित की हत्या की एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में मंदिर ने बताया था कि 2...