संवाददाता, नवम्बर 18 -- यूपी के बुलंदशहर नगर क्षेत्र में तहसील कर्मचारी को उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मारपीट की। आरोपी प्रेमी जल्द ही उसकी पत्नी को भगाकर ले जाने की धमकी देते हुए फरार हो गया। आरोप है कि आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर आरोपी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में तहसील में कार्यरत एक कर्मचारी ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पीड़ित ने बताया कि 25 नवंबर 2020 को उसकी शादी कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुआ था। आरोप है कि पीड़ित की पत्नी शुरू से ही खुले विचारों वाली तथा मौज-मस्ती पसंद करने वाली महिला है। शादी के बाद से ही पत्नी ने घूमने-फिरने को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें- 9 गवाह, दस...