पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड के सब्दलपुर गांव में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मृतक 38 वर्षीय आनंद कुमार मंडल था। मृतक के भाई पंकज मंडल ने आरोप लगाया कि आनंद की पत्नी रेशमा देवी और उसके प्रेमी जेसीबी चालक आनंद कुमार ने मिलकर हत्या की साजिश रची। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह गांव का एक बच्चा नींबू तोड़ने के लिए घर गया तो उसने आनंद को बरामदे में फंदे से लटका देखा। घर में कोई नहीं था। शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। परिजनों ने बताया कि आनंद की शादी 2012 में रूपौली थाना क्षेत्र के बिरौ...