संभल, जुलाई 5 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव आदमपुर में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्रयास करने वाली महिला व उसके प्रेमी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू और तकिया भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। गांव आदमपुर निवासी गोपाल मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी सात वर्ष पूर्व मुरादाबाद के थाना कटघर अंतर्गत अंबेडकर नगर निवासी नैना शर्मा से हुई थी। उनके दो बेटे डेढ़ वर्षीय कृष्णा और चार वर्षीय चिराग है। पत्नी के गांव के ही आशीष मिश्रा से अवैध संबंध हो गए थे। कई बार दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा भी गए थे। लोकलाज से गोपाल ने पत्नी को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। कुछ दिन पूर्व व...