बरेली, अप्रैल 19 -- मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल और रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ पति की हत्या की। इसी बीच बरेली में भी ऐसा ही मामला सामना आया। फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत के संविदाकर्मी को उसकी पत्नी रेखा ने अपने प्रेमी पिंटू उर्फ टिंकू के साथ जहर दिया और गला दबाकर शव फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। अलीगंज के गांव खेलम देहा जागीर निवासी केहर सिंह फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में संविदा सफाई कर्मी था और पत्नी रेखा व चार बच्चों के साथ कस्बे में ही किराये पर रहकर नौकरी करता था। 13 अप्रैल की शाम केहर सिंह का शव घर में ही फंदे पर लटका मिला। मगर पोस्टमार्टम में गला घोंटने की पुष्टि हुई और जहर के लक्षण मिलने पर बिसरा सुरक्षित किया गया। बुधवार को केहर सिंह के भाई अशोक ने उसकी पत्नी रेखा और प्रेमी पि...