गिरडीह, जून 12 -- बगोदर, प्रतिनिधि। लूट के दौरान चाकूबाजी की घटना में दंपती के घायल होने का मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पत्नी के द्वारा ही साजिश के तहत पति पर जानलेवा हमला कराया गया था। उसके प्रेमी के द्वारा ही यह हमला किया गया था। घटना के महज 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक बाइक, धारदार एक हसुआ, लोहा का पाइप, लूट की 31 सौ राशि सहित अन्य सामान को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। बता दें कि 9 जून की रात्रि में कोल्हा -गोलगो के पास बाइक सवार दंपती पर चाकू से हमला बोला गया था। जिसमें पति चौधरीबांध निवासी इस्लाम अंसारी और उसकी पत्नी सोनिया खातून घायल हो गई थी। सोनिया को मामूली चोट लगी थी जबकि उसके पति को गंभीर चोट लगी है और वह अब भी अस्पताल में इला...