बरेली, जुलाई 17 -- नवाबगंज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ईध जागीर गांव के मोहनलाल के बेटे अजीत का विवाह पीलीभीत बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक युवती के साथ हुआ था। वह अपनी पत्नी के साथ नोएडा में रहता था। आरोप है। कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के बबूरी गांव में रहने वाले उसके एक रिश्तेदार संबंध हो गए। पत्नी और उसके प्रेमी को युवक ने आपत्ति जनक हालत में देख लिया था। जिसकी शिकायत उसने अपने पिता और पत्नी के पिता से की थी। जिससे नाजार पत्नी और उसके प्रेमी ने पीट दिया। दो दिन पहले जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे नायब तहसीलदार ने युवक के बयान दर्ज किए। घटना की तहरीर मोहनलाल की ओर से थाना नवाबगंज में दी गयी है।

हिं...