चतरा, दिसम्बर 1 -- चतरा, संवाददाता। चतरा पुलिस ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के आसनाडाहा गांव में हुए एक सनसनीखेज अपहरण और हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। इस मामले में संजू भारती की पत्नी रीता कुमारी और उसके प्रेमी अरविंद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को एसडीपीओ संदीप सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि संजू को रास्ते से हटाने का षडयंत्र उसकी पत्नी रीता कुमारी ने रची थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने जांच शुरू की, और सबसे पहले पत्नी रीता कुमारी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया, लेकिन वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रही थी। पुलिस ने फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त रिशु कुमार को मुगलसराय स्टेशन से गिरफ्तार किया। रिशु कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने संघरी घाटी चतरा से अपहृत संजू भारती का शव कंकाल के रूप में बरामद किया। रिशु ने ह...