नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- यूपी के बलरामपुर में जिले के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर के मौजा गिद्धौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा कर दी गई। वारदात के समय महिला और उसके प्रेमी के सामने बच्चे अपने के लिए रोते-गिड़गिड़ाते रहे। मृतक की पहचान राकेश तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के पिता बेचई राम तिवारी, निवासी कंचनपुर मौजा गिद्वौर थाना श्रीदत्तगंज ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वे 10 सितम्बर की शाम अपने दूसरे घर बरगदही में मौजूद थे, तभी उनके नौ वर्षीय नाती और पांच वर्षीय नातिन रोते हुए उनके पास आए और बताया कि उनके पापा को मम्मी और एक अन्य व्यक्ति मार रहे हैं। बेचई राम तिवारी ने जब राकेश तिवारी के घर पहुंच कर भीतर जाकर देखा, त...