आदित्यपुर, जनवरी 29 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर के सालडीह बस्ती निवासी रतन गोराई हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी मेनका गोराई उसके प्रेमी राजू डे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को मामले का उद्भेदन करते हुए सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था दूसरी ओर उसकी पत्नी मेनका गोराई का अवैध संबंध राजू डे से था। इसी को लेकर रतन गोराई की की हत्या की साजिश रची गई। बताया जा रहा है कि बीते छह वर्ष से राजू डे का अवैध संबंध मेनका गोराई से था। मृतक रतन गोराई जिस कंपनी में काम करता था उसी कंपनी में आरोपी राजू डे और राहुल तिवारी उर्फ गोलू भी काम करता था। राजू डे का मृतक रतन के घर आना जाना था। मृतक रतन गोराई का आरोपी राजू डे मानसिक इलाज भी करवा रहा था। इसी क्रम में मृतक की पत्नी से राजू से प्रेम प्रसंग हो गय...