फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- सिवारा, संवाददाता। पत्नी ने प्रेमी की मदद से मिलकर अपने पति को ही मार डाला। आत्महत्या का रूप देने को पति को फंदे में लगाकर टांग दिया और शव का अंतिम संस्कार भी करा दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गये।सिवारा चौकी में घटना की तहरीर दी गयी है। एक गांव निवासी ग्रामीण ने अपनी तहरीर में कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ कासगंज जनपद के एक भट्ठे पर काम करता है। उसके दो पुत्रो ंमें एक छोटा पुत्र अपनी पत्नी के साथ गांव में ही रह रहा था। ग्रामीण के मुताबिक उसकी पुत्रवधू का प्रेम प्रसंग शाहजहांपुर जनपद के कलान थाना अंतर्गत एक गांव के युवक से चल रहा है। विवाह के बाद भी उसके अवैध संबंध चले आ रहे हैं। 12 मई को सुबह पुत्र के आत्महत्या करने की जानकारी मिली। इस पर उसने सूचना देने वालों से कहा कि फांसी के फंदे ...