हापुड़, मई 4 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साकेत में पत्नी ने अपने परिवार के साथ घर में घुसकर देवर पर बंधक बनाकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। मोहल्ला साकेत निवासी देवेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को घर के दरवाजे पर पत्नी पल्लवी ने दस्तक दी। छोटे भाई रजत के घर का गेट खोलने पर घर में घुसकर उसको बंधक बनाने का प्रयास किया। वहीं उसके साथ मारपीट की गई। जिससे भाई रजत गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद भाई ने फोन कर मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचा तो मोहित, सुशीला, बिटटू, श्रीपाल, पल्लवी, भूपेंद्र, सुभाष समेत पांच से छह लोगों ने घेराव कर रास्ता बंद कर दिया था। इसके बाद जान से मारने की नीयत से बंधक बनाकर हमला कर दिया। जिसके बाद 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर आ...