गाज़ियाबाद, जून 11 -- मोदीनगर। बेगमाबाद गांव में पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर पति की बेरहमी से पिटाई कर दी। भारी वस्तु से वार कर सिर फोड़ा दिया। पुलिस ने पत्नी सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बेगमाबाद निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले बुलंदशहर के गुलावठी निवासी नेहा के साथ हुई थी। उनका आरोप है कि शादी के बाद से नेहा अधिकांश समय मायके में ही बिताती है। जब वह गांव बेगमाबाद आती है तो उसका व्यवहार गलत रहता है। पीड़ित ने बताया कि चार जून को नेहा अपने परिजनों के साथ बेगमाबाद गांव आई। आरोप है कि पत्नी ने अपने परिवार के साथ मिलकर सुनील और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, भारी वस्तु से वार कर सुनील का सिर फोड़ दिया। सुनील को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी ने बताया कि तहरीर क...