मुंगेर, जून 18 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के मुढ़ेरी गांव निवासी मिस्टर तांती की पत्नी पूजा देवी ने पति पर दूसरी शादी करने और प्रताड़ित करने को लेकर पति सहित ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। अपने आवेदन में पूजा देवी ने बताया है कि मेरा मायका बाथ थाना क्षेत्र के दिग्घी करहरिया गांव है। 2019 में हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के मुढ़ेरी गांव निवासी धनेश्वर तांती के पुत्र मिस्टर तांती के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ मेरी शादी हुई। शादी के कुछ दिनों बाद मेरा पति मुझे छोड़कर दूसरा राज्य चला गया। उसने कहा कि मैं तुमको भरण-पोषण के लिए पैसा भेजता रहूंगा। लेकिन वहां जाने के बाद उसने ना ही पैसा भेजा और ना ही मुझसे कोई संबंध रखा। मेरा पति घर वापस आया तो मैं अपना हक मांगने पति के पास गई तो मेरे पति ने मुझे बेरहम...