कौशाम्बी, अगस्त 21 -- चरवा थाना इलाके के एक गांव की महिला ने बताया कि बुधवार शाम उसकी बहू और बेटे में कहासुनी हो रही थी। शोर सुनकर मौके पर पहुंची सास को बेटे ने बताया उसकी पत्नी पांच माह की गर्भवती थी। उसने दवा खाकर गर्भ नष्ट कर दिया। इस बात पर उसने पत्नी को डांट दिया। थोड़ी देर बाद नाराज बहू ने फोन कर अपने मायकेवालों को बुला लिया। बेटे की गैरमौजूदगी में वह मायके से मिला सारा सामान लेकर चली गई। जाते समय वह परिजनों को गाली-गलौज करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। परेशान सास ने चरवा थाने में मामले की तहरीर दी। पुलिस पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...