मिर्जापुर, अगस्त 31 -- मिर्जापुर। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासिनी एक विवाहिता ने अपने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। इब्राहिमपुर गांव निवासी यासमीन बानो, पत्नी अब्दुल कलाम ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि वह 18 अगस्त को अपने मायके एकौना, शहाबगंज, चंदौली गई थी। 19 अगस्त को जब वह वापस अपने ससुराल लौटी, तो घर का ताला खोलकर अंदर रहने लगी। रात करीब दस बजे उनके पति अब्दुल कलाम, ससुर अब्दुल मजीद, जेठ अब्दुल करीम, देवर अब्दुल सलाम और जेठानी जामिना ने उनसे एक लाख रुपये दहेज में मांगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो सभी ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। तब तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। पीआरवी टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों. पक्षों को समझा-बुझ...