बाराबंकी, सितम्बर 22 -- हैदरगढ़। ईंट भट्ठा व्यवसाई द्वारा आए दिन शराब के नशे में की जा रही पिटाई से आहत पत्नी ने रविवार को थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उसके पति व एक अन्य महिला के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। यह मामला थाना हैदरगढ़ क्षेत्र के बीजापुर गांव का है। पीड़िता विजय लक्ष्मी पाठक ने आरोप लगाया कि उसके पति गोविंद पाठक ने रविवार को उसे डंडों से मारा। बेटी को भी अपमानित किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति आए दिन शराब पीकर उसे मारते पीटते हैं। यह भी आरोप लगाया कि उसके पति बीएचएल जगदीशपुर निवासिनी महिला के कहने पर उसकी पिटाई करते हैं। आशंका प्रकट की कि उसके पति व महिला मिलकर उसकी हत्या भी कर सकते हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...