रांची, सितम्बर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। दीपाटोली आर्मी कैंट की श्वेता रामकृष्णा ने पति कर्नल केवी रामकृष्णा समेत अन्य पर घरेलू हिंसा, शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न, झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। उसने केवी रामकृष्णा, माधवी, आदित्य और ज्योति सेहवाग पर खेलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोप लगाया है कि 19 जुलाई को पति और ज्योति सेहवाग ने उसे प्रताड़ित कर मारपीट की। जहर देकर हत्या का भी प्रयास किया। इस बीच उन्हें गायब करने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। यह भी आरोप लगाया कि उनके पति चाकू दिखाकर खुद को चप्पल से मारने को कहा। श्वेता का आरोप है कि पति ने उनके रुपए, डेबिट, कैंटीन, आधार, पैन कार्ड भी छीन लिए। उन पर तलाक देने पर दबाव बनाया। इधर, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...