बाराबंकी, मई 12 -- पत्नी ने पति व ससुरालीजनों पर दर्ज कराया केस सूरतगंज। पत्नी को दूसरे युवक के संग देखकर विरोध करना उसके पति को मंहगा पड़ गया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं पारिवारिक विवाद बता पत्नी ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच सदस्य पर मारपीट और उत्पीड़न के केस दर्ज कराया है।मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी शीला वर्मा पत्नी विपिन ने थाना पर दिए तहरीर पर बताया कि परिवारिक विवाद के कारण ससुराल पक्ष के सदस्य आए दिन प्रताड़ित करते हैं। 10 मई की रात में पति विपिन कुमार, जेठ रामनरेश, जेठानी कुशमा देवी, देवर रामेंद्र कुमार व रिश्तेदार लक्ष्मी वर्मा ने धारदार हथियार, लाठी-डंडे से मारा-पीटा जिससे गंभीर चोटे आई है। शीला वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उधर पति का आरोप है, कि पत्नी को दूसरे यु...